अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA: National Aeronautics and Space Administration) का अंतरिक्षयान अटलांटिस की अंतिम अंतरिक्ष यात्रा 8 जुलाई 2011 को प्रारंभ हुई. यह नासा के शटल युग की अंतिम यात्रा है. इस यात्रा पर गए अंतरिक्ष यात्री रोनाल्ड गरान और माइकल फॉसम ने 12 जुलाई 2011 को आखिरी स्पेस वॉक किया.
अंतरिक्ष यात्री रोनाल्ड गरान और माइकल फॉसम ने आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (ISS: International Space Station, आईएसएस) पर स्पेस वॉक करते हुए प्रयोगशाला में मरम्मत और रखरखाव के कार्यों को सफलतापूर्वक निष्पादित किया.
कार्यों के निष्पादन का मुख्य उद्देश्य कक्षा से दूर बेकार हो चुके एक प्रशीतक अमोनिया पंप को ठीक करना और इसे अटलांटिस के उपकरण में जोड़ना था ताकि यह पृथ्वी पर लौट सके. आखिरी स्पेस वॉक इकतीस मिनट तक हुई. गरान और फॉसम ने इस कार्य को अंजाम देने के तुरंत बाद अंतरिक्ष केंद्र की ऊर्जा पट्टी पर एक रोबोट और एक ऊष्मीय आवरण को लगाया.
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA: National Aeronautics and Space Administration) का अंतरिक्षयान अटलांटिस की अंतिम अंतरिक्ष यात्रा की सबसे बड़ी सफलता यह है कि रोबोटिक डेमो नासा के लिए भविष्य में कई संभावनाएं खोलेगा. इसके तहत अंतरिक्ष में रोबोट से चलने वाले उपग्रह ईंधन स्टेशन स्थापित करने की संभावना शामिल है. अटलांटिस के लौटने के साथ ही नासा का स्पेस शटल कार्यक्रम बंद कर दिया जाना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation