निक्सन्स डार्केस्ट सीक्रेट्स: डॉन फुलसोम
निक्सन्स डार्केस्ट सीक्रेट्स (Nixon’s Darkest Secrets) नामक पुस्तक अमेरिका के 37वें राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन की जीवनी है. इसे वाइट हाउस के पूर्व संवाददाता डॉन फुलसोम (Don Fulsom) ने लिखा है. पुस्तक में रिचर्ड निक्सन को शराबी बताया गया है, तथा उनके संबंध अमेरिका के तत्कालीन सबसे शक्तिशाली गुंडे न्यू ऑर्लिंस के गॉडफादर कालरेस मार्केलो समेत माफिया से भी होने की बात कही गई है.
पुस्तक में कहा गया है कि रिचर्ड निक्सन वाटरगेट कांड में देश से झूठ बोलकर इतिहास में सबसे धूर्त और खराब राष्ट्रपति का खिताब अपने नाम कर लिया. निक्सन्स डार्केस्ट सीक्रेट्स नामक पुस्तक 31 जनवरी 2012 को मैकमिलन द्वारा प्रकाशित होनी है.
रिचर्ड निक्सन वर्ष 1969 से 1974 तक अमेरिका के राष्ट्रपति थे. उन्हें वाटरगेट कांड के कारण इस्तीफा देना पड़ा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation