निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस ने स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र में रिलायंस लाइफ केयर फॉर यू एडवांटेज प्लान नाम की पॉलिसी 24 मार्च 2013 को लॉन्च की. यह प्लान एक फैमिली फ्लोटर स्कीम है.
रिलायंस लाइफ केयर फॉर यू एडवांटेज प्लान की विशेषताएं
• इसके तहत एक पॉलिसी में पूरे परिवार के लिए हॉस्पिटलाइजेशन, सर्जरी और क्रिटिकल इलनेस के लिए व्यापक कवरेज दिया गया है.
• 3 वर्ष की पॉलिसी के लिए एकमुश्त प्रीमियम का भुगतान, जिस दौरान प्रीमियम में कोई बदलाव नहीं, चाहे कितना भी क्लेम हो.
• 150 डे-केयर ट्रीटमेंट की पेशकश, जिसके तहत क्लेम लेने के लिए न्यूनतम 24 घंटे अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं.
• यह पॉलिसी पति-पत्नी, बच्चे, माता-पिता और सास-ससुर को कवर करती है.
• प्राइमरी मेंबर 18 से 60 वर्ष की उम्र की अवधि के बीच प्लान ले सकता है और 75 वर्ष की उम्र तक पॉलिसी का रिन्युअल निर्धारित है. पॉलिसी 4 वर्ष तक जारी रहने के बाद इसके तहत प्री-एग्जिस्टिंग डिजीज को भी कवर किया जाना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation