भारतीय निर्वाचन आयोग ने 7 अप्रैल 2014 से लेकर 12 मई 2014 मध्य होने वाले मतदान तक एग्जिट पोल पर 4 अप्रैल 2014 को प्रतिबंध लगा दिया. यह प्रतिबंध लोकसभा चुनाव के पहले चरण से लेकर 12 मई 2014 को होने वाले अंतिम चरण के मतदान तक लगाया गया. एग्जिट पोल पर प्रतिबंध या नियंत्रण लोकसभा चुनाव 2014 के साथ आंध्र प्रदेश, ओड़िशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों पर भी लागू होगा.
अधिसूचना के अनुसार एग्जिट पोल पर प्रतिबंध 7 अप्रैल 2014 को सुबह 7 बजे पहले चरण का मतदान शुरू होने के समय से 12 मई 2014 की शाम 6.30 बजे नौंवें और अंतिम चरण का मतदान संपन्न होने (12 मई 2014) तक लागू रहेगा.
भारतीय निर्वाचन आयोग ने संबंधित चुनाव क्षेत्रों में मतदान से अड़तालीस घंटे पहले किसी तरह के ओपीनियन पोल के परिणामों के प्रकाशन और प्रसारण पर भी रोक लगा दी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation