निशक्तजनों के सशक्तिकरण विभाग और कौशल विकास नेटवर्क ट्रस्ट, बंगलौर ने निशक्तकजनों के प्रशिक्षण और सहायता में सहयोग हेतु 20 मई 2015 को एक सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
निशक्तजनों के सशक्तिकरण विभाग ने निशक्तजनों के कौशल प्रशिक्षण के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना की शुरूआत की, जिसका उद्देश्य अगले 3 वर्ष में 5 लाख लोगों को कुशल बनाना और वर्ष 2022 तक कुल 25 लाख लोगों को कुशल बनाना है.
कौशल विकास नेटवर्क ट्रस्ट बंगलौर, वाधवानी ऑपरेटिंग फाउंडेशन की एक पहल के अंतर्गत राष्ट्रीय कार्य योजना के कार्यान्वयन में मदद के लिए काम करता है. निशक्तजन सशक्तिकरण विभाग के सचिव लव वर्मा और एसडीएन ट्रस्ट के न्यासी अजय मोहन गोयल ने सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर किए.
- सहमति-पत्र के अंतर्गत कार्यक्रम प्रबंधन इकाई स्थापित की जाएगी.
- निशक्तजनों की रोजगार क्षमता और प्रशिक्षण क्षमता का विकास किया जाएगा.
- प्रशिक्षण के क्षेत्र के विकास और सुधार पर जोर दिया जाएगा और राष्ट्री्य संस्थान में वाधवानी पीठ बनाई जाएगी.
- इसके अलावा ट्रस्ट विभाग के साथ मिलकर 50 हजार निशक्तजनों के प्रशिक्षण और रोजगार की दिशा में कार्य करेगा और अगले 5 वर्ष में 12 करोड़ से 60 करोड़ रुपये का मिलकर निवेश करेगा.
- इस ज्ञापन से सरकार को निशक्तजनों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में मदद मिलेगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation