हरियाणा में मानेसर के पास पंचगांव में दूसरा प्रगति मैदान बनाने का निर्णय नवम्बर 2010 में लिया गया. यह केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय और हरियाणा सरकार की संयुक्त परियोजना है. राज्य सरकार की जल्द ही इसके लिए जमीन के अधिग्रहण की कार्यवाही शुरू करने की योजना है, परन्तु इसके लिए दिल्ली मुंबई इंडस्टि्रयल कॉरिडोर कॉरपोरेशन और जापान की वित्त मामलों की विशेषज्ञ कंपनी की संयुक्त रिपोर्ट अभी नहीं मिली है.
विदित हो कि दिल्ली में बढ़ती भीड़भाड़ को देखते हुए केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय ने प्रगति मैदान को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कहीं और स्थानांतरित करने का प्रस्ताव रखा था. इसी संदर्भ में हरियाणा सरकार ने इस स्थान का चयन किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation