केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने नागर विमानन मंत्रालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर नई दिल्ली में 21 मार्च 2012 को हस्ताक्षर किए. भारत में आने वाले पर्यटकों की संख्या में प्रभावी बढ़ोत्तरी के उद्देश्य से दोनों मंत्रालयों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए इस समझौता ज्ञापन पर पर्यटन मंत्री सुबोध कांत सहाय और नागर विमानन मंत्री अजित सिंह की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए.
इस समझौता ज्ञापन का लक्ष्य हवाई अड्डों और विमानों में पर्यटन के प्रभावी प्रचार-प्रसार के लिए काम करना है. यह समझौता ज्ञापन नागर विमानन के माध्यम का प्रयोग कर अतुल्य भारत ब्रांड का प्रचार करने का काम करेगा, ताकि देश और विदेश में पर्यटन गतिविधियां बढ़ाने के साझा उद्देश्य की पूर्ति की जा सके.
समझौता ज्ञापन के अनुसार भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण विभिन्न हवाई अड्डों पर पर्यटन मंत्रालय के अतुल्य भारत ब्रांडिंग अभियान के लिए न्यूनतम दरों पर स्थान उपलब्ध कराएगा. यह व्यवस्था उन हवाई अड्डों पर भी होगी, जहां यह काम निजी एजेंसियों को आउट र्सोस किया जा चुका है. नए निजी हवाई अड्डों के मामलों में इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए उनसे हुए करार में एक संशोधन उपबंध जोड़ा जाएगा. पर्यटन मंत्रालय से परामर्श के बाद ये ब्रांडिंग स्थान आगमन हॉल, लगेजबेल्ट के नजदीकी स्थानों और प्रस्थान हॉल जैसे प्रमुख क्षेत्रों में विभिन्न आकारों में उपलब्ध कराए जाएंगे. इस बात को प्राथमिकता दी जाएगी कि बड़े हॉल में 30’ X 7’ का कम से कम एक स्थान जरूर उपलब्ध कराया जाए.
भारत से प्रस्थान करने वाली और भारत आने वाली, दोनों तरह की उड़ानों की संचालक देशी/विदेशी विमानन कंपनियों को उनकी उड़ानों में टेक ऑफ और लेंडिंग के बाद अतुल्य भारत की प्रचार फिल्म दिखाने के लिए निर्देश दिए जाएंगे. पर्यटन मंत्रालय सभी एयर लाइनों को ये प्रचार फिल्म उपलब्ध कराएगा.
नागर विमानन मंत्रालय भारतीय विमानन कंपनियों से बात करेगा कि सभी विमानों पर अतुल्य भारत अभियान का लोगो दिखाई दे. पर्यटन मंत्रालय इस उद्देश्य के लिए डिजाइन भी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. दोनों ही मंत्रालय एक दूसरे द्वारा आयोजित रोड़ शो और अन्य गतिविधियों में शामिल होंगे. इस उद्देश्य से दोनों मंत्रालय ऐसे आयोजनों के अपने वार्षिक कलेंडर साझा करेंगे. इन आयोजनों में भागीदारी को दोनों मंत्रालयों द्वारा आपसी सहमति से अंतिम रूप दिया जाएगा. पर्यटन मंत्रालय औरंगाबाद, उदयपुर, वाराणसी और मदुरै जैसे नए समुन्नत हवाई अड्डों के विपणन और प्रचार-प्रसार के काम करेगा। पर्यटन मंत्रालय, नागर विमानन मंत्रालय द्वारा आयोजित भारतीय उड्डयन प्रदर्शनी में भी भाग लेगा. इस आयोजन में भागीदारी के लिए दोनों मंत्रालयों के बीच विभिन्न बिन्दुओं पर सहमति बनाई जानी है.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाने के लिए पर्यटन मंत्रालय के साथ मिलकर काम करने का निर्णय लिया है. नागर विमानन मंत्रालय देश में सभी अवाई अड्डों और अपने कार्यालयों तथा उनके आस-पास स्वच्छ्ता के लिए पर्याप्त कदम उठाएगा. नये निजी हवाई अड्डों के मामलों में नागर विमानन मंत्रालय द्वारा संबद्ध एजेंसियों को ऐसे ही दिशा-निर्देश जारी किये जाएंगे. इस संदर्भ में पर्यटन मंत्रालय आवश्याकता पड़ने पर नागर विमानन मंत्रालय के कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी देगा, जिसके लिए स्थान का निर्धारण दोनों मंत्रालयों की परस्पर सहमति से किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation