पश्चिम बंगाल का नदिया जिला संयुक्त राष्ट्र के लोक सेवा पुरस्कार-2015 से 26 जून 2015 को पुरस्कृत किया गया. नदिया जिले को साबार शौच घर (सबके लिए शौचालय) परियोजना हेतु यह पुरस्कार दिया गया.
संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक एवं सामाजिक मामलों (यूएनडीईएसए) के लोक प्रशासन एवं विकास प्रबंध विभाग की तरफ से कोलंबिया के मेडेलिन में यह पुरस्कार नदिया जिला प्रशासन को दिया गया. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, साबार शौच घर (सबके लिए शौचालय) परियोजना, शौचालय के इस्तेमाल को लेकर जागरूकता फैलाने और साफ-सफाई के माध्यम से स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए एक अनोखा मॉडल है. इसके तहत नदिया जिले में अबतक कुल 3,56,000 शौचालय का निर्माण कराया गया है.
विदित हो कि यूएनडीईएसए द्वारा प्रदत ‘लोक सेवा पुरस्कार’ उन नवाचारों को बढ़ावा देता है, जो दुनियाभर में कहीं भी लोगों का जीवन स्तर सुधारने और लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने में मदद करते हैं. यह पुरस्कार प्रभावी लोक शासन के सर्वश्रेष्ठ नमूनों को दुनिया के सामने लाने के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराता है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation