केन्द्रीय वित्त, कॉरपोरेट मामले तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने 21मार्च 2016 को नई दिल्ली में पांचवें राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कारों की घोषणा की.
वरिष्ठ फोटो पत्रकार भवन सिंह को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया. जावेद अहमद दर को प्रोफेशनल फोटोग्राफर ऑफ द ईयर का पुरस्कार प्रदान किया गया. हिमांशु ठाकुर को शौकिया (अमैच्योर) फोटोग्राफर ऑफ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
पेशेवर वर्ग का विषय 'भारत के त्यौहार था जबकि गैर-पेशेवर वर्ग का विषय सेव मदर अर्थ था. 5वें राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कारों का चयन फोटो पत्रकारों की छह सदस्यीय समिति ने किया. पुरस्कार से संबंधित समिति के अध्यक्ष अशोक दिलवाले थे. समिति के अन्य सदस्यों में लालकृष्ण माधवन पिल्लई, सुधारक ओलवे, एच सतीश, गुरिंदर ओसान और संजीव मिश्रा शामिल थे.
पेशेवर श्रेणी में पुरस्कार
• अरुण श्रीधर
• सिबु भुवनेंद्रन
• पट्टाभि रमन
• श्रीकांत सिंपी
• बिंदु अरोड़ा
गैर-पेशेवर फोटोग्राफर श्रेणी
• प्रशांत स्वामिनाथन
• मुकेश श्रीवास्तव
• संतोश राजगढिया
• रिषभ मित्तल
• सुबीर गुप्ता
राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार के बारे में
राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार प्रत्येक वर्ष विभिन्न श्रेणियों में प्रख्यात फोटो पत्रकारों को भारत सरकार द्वारा प्रदान किए जाते हैं. पुरस्कार स्वरुप नकद पुरस्कार, पदक और प्रशंसा पत्र प्रदान किए जाते हैं. लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार हेतु 3 लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाता है.
पेशेवर और शौकिया (अमैच्योर) वर्ग में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफर को क्रमश: 1 लाख और 75000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation