पाकिस्तान क्रिकेट के हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद आफरीदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा 31 मई 2011 को की. पाकिस्तान को क्रिकेट विश्व कप 2011 के सेमीफाइनल तक पहुंचाने वाले 31 वर्षीय शाहिद आफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के रवैये के विरोध में यह कदम उठाया.
दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज शाहिद आफरीदी ने घरेलू और लीग क्रिकेट खेलते रहने की बात कही. शाहिद आफरीदी के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा उन्हें कप्तान के रूप में बर्खास्त करने का न तो कोई कारण बताया गया और न उनका पक्ष सुना गया. ज्ञातव्य हो कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा शाहिद आफरीदी को वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में पाकिस्तान की 3-2 की जीत के बावजूद आयरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी से हटा दिया गया था. और उनकी जगह मिस्बाह उल हक को टीम का कप्तान बना दिया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation