12 फरवरी 2015 को पारले के उत्पादनों ने अपने देशव्यापी कूड़ा मुक्त अभियान की शुरुआत की और ग्राहकों से कूड़ा को कूड़ेदान में डालने का आग्रह किया.
पारले के उत्पादों ने कूड़ा मुक्त अभियान के पहले चरण की शुरुआत की है. अभियान का उद्देश्य समुदाय के लिए पाठ्यक्रम बनाना और टीवी विज्ञापनों की श्रृंखला के जरिए देश भर में सकारात्मक संदेश के जरिए जागरूकता फैलाना है.
विज्ञापन दैनिक परिदृश्यों की श्रृंखला में होंगे जिससे दर्शक उसे पहचान पाएंगें और विज्ञापन दर्शकों को कूड़े को कूड़ेदान या उसके उचित स्थान पर डालने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.
पारले के उत्पाद भारत में बिस्कुट और कनफेक्शनरी विनिर्माण क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों में से एक है. पारले उत्पाद एक ब्रांड है जो बिस्कुट, कैंडी और चिप्स के नष्ट किए जा सकने वाले (डिस्पोजेबल) लिफाफे (रैपर्स) बनाते हैं और कई जगह ग्राहक उन्हें बिना सोचे समझे सड़कों या अन्य सार्वजनिक क्षेत्रों में फेंक देते हैं.
पारले कूड़ा मुक्त अभियान के जरिए पारले उत्पाद ने हमारे आस–पास कूड़ा का ढेर लगने से रोकने और हमारे पर्यावरण को बचाने का अपेक्षाकृत सक्षम उज्जवल भविष्य पेश किया है.
स्वच्छ भारत अभियान की तर्ज पर यह अभियान शुरु किया गया है. इससे पहले पारले उत्पाद भारतीय त्योहारों के अभियान से जुड़ा था और उसने रासगरबा और पश्चिम बंगाल की जगतआरती पूजा में कूड़ा मुक्ति का संदेश सफलता से फैलाया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation