कंजरवेटिव पार्टी की पार्क ग्यून हे ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के पद की शपथ 25 फरवरी 2013 को ली. इस शपथ के साथ ही वह देश की पहली महिला राष्ट्रपति बन गईं. 61 वर्षीया पार्क ग्यून हे ने दिसंबर 2012 में हुए चुनावों में लिबरल पार्टी के मून जे-इन को पराजित किया था.
पार्क ग्यून हे दक्षिण कोरिया के पूर्व सैन्य शासक पार्क चुंग हे की पुत्री हैं. पार्क चुंग हे ने 1960 और 70 के दशक में देश पर शासन किया. पार्क चुंग हे की उनके अपने खुद के जासूस प्रमुख द्वारा 1979 में हत्या कर दी गई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation