पुरातत्वविदों को दक्षिण–पूर्वी मैक्सिको के जंगल में छिपे दो प्राचीन माया शहर– लागुनिटा और टामचेन मिले हैं. उन्होंने लागुनिटा और टामचेन नाम के ये दो शहर हवाई तस्वीरों के परीक्षण के बाद यूकाटन प्रायद्वीप पर खोज निकाले.
स्लोवानियन एकेडमी ऑफ साइंसेस एंड आर्ट्स के शोध केंद्र में एसोसिएट प्रोफेसर इवान स्प्राजेक और अपनी टीम के नेता ने इन प्राचीन शहरों की खोज अप्रैल 2014 में की थी.
ये दो शहर 600ई. से 1000 ईं. के बीच अपने सबसे अच्छे समय में थे.
प्रत्येक स्थल पर, इमारतें, पिरामिड और प्लाजा जैसी चीजें मिली हैं. एक पिरामिड की उंचाई तो करीब 20 मीटर (65 फीट) है. यहां एक राक्षस के मुंह के मुखौटा वाला दरवाजा भी है जो शायद उस शहर के केंद्र में दाखिल होने का मुख्य प्रवेश द्वार में से एक होगा.
इससे पहले, वर्ष 2013 में, स्प्राजेक ने एक और प्राचीन माया शहर– चाकटन की खोज की थी जो कि लागुनीटा से दस किलोमीटर उत्तर और टेमचेन से छह किलोमीटर उत्तरपश्चिम में है.
माया सभ्यता के बारे में
माया सभ्यता उष्णकटिबंधीय इलाके के निचले देश में स्थित एक सभ्यता थी. इस इलाके को अब ग्वाटेमाला के नाम से जाना जाता है. यह मेजोअमेरिका का सबसे प्रमुख स्वदेशी समाज में से एक था जिसमें आज के मैक्सिको और मध्य अमेरिका आते हैं और यह छठी शताब्दी में अपने चरम पर था. 16वीं शताब्दी में स्पेन ने इस पर जीत हासिल की थी.
सबसे पहले माया बस्तियां 1800 ई. पूर्व के आस– पास की है और इन्हें पुराप्राचीन या प्रारंभिक काल कहा जाता था. करीब 250 ई. के आसपास शुरु हुआ क्लासिक काल माया साम्राज्य का स्वर्ण युग था.
माया सभ्यता के लोगों की कई दिलचस्प बातों में से एक थी उष्णकटिबंधीय वर्षावन जलवायु में एक महान सभ्यता के निर्माण की क्षमता. वे निश्चित ही कुशल कारीगर थे जिन्होंने – कैलेंडर, मिट्टी के बर्तन, खेती, गणित और चित्रलिपि लेखन की शुरुआत की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation