पूर्व केंद्रीय शहरी विकास मंत्री और राजस्थान के किसान नेता दौलत राम सारण का 2 जुलाई 2011 को जयपुर में निधन हो गया. वह 87 वर्ष के थे. दौलत राम सारण वर्ष 1977 एवं 1980 में चूरू लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से क्रमशः छठी तथा सातवीं लोकसभा के सदस्य निर्वाचित हुए. वह वर्ष 1989 में चूरू लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से ही नौवीं लोकसभा के लिए पुनः निर्वाचित हुए तथा केन्द्र की चन्द्रशेखर मंत्रिमंडल में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री बने. दौलत राम सारण वर्ष 1957, 1962 तथा 1967 में लगातार तीन बार डूंगरगढ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से राजस्थान विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए. इस दौरान आप वर्ष 1957 से 1966 तक राजस्थान सरकार में कृषि, पशुपालन, सहकारिता, पंचायतीराज, स्थानीय निकाय व सिंचाई विभागों में मंत्री रहे. वर्ष 1945 से 1948 तक बीकानेर राज्य प्रजापरिषद की प्रतिनिधि सभा के सदस्य रहे. दौलतराम को कुंभाराम आर्य नाथूराम मिर्धा की श्रेणी का नेता माना जाता था.
दौलत राम सारण का जन्म 13 जनवरी 1924 को चूरू जिले के पन्चेरा गांव (राजस्थान) में हुआ था. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ चूरू जिले के सरदारशहर में किया गया. उनका शव तिरंगे लिपटी उनकी बैकुंठी की यात्रा पूरे कस्बे में निकाली गई और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation