भारत के प्रकाश नंजप्पा ने चांगवान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल परिसंघ विश्व कप प्रतियोगिता में पुरुषों की 10 मीटर एअर पिस्टल स्पर्धा का कांस्य पदक 6 अप्रैल 2013 को जीता. प्रकाश नंजप्पा ने पहली बार किसी आईएसएसएफ प्रतियोगिता में कोई पदक जीता है.
प्रकाश नंजप्पा ने 180.2 अंक प्राप्त किए. जापान के विश्व चैम्पियन टोमोयूकी मतसुदा 158.7 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहे. वियतनाम के सुआन विन होआंग ने इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता. ओलंपिक खेलों के कांस्य पदक विजेता चीन के वैंग झीवेई ने 200.1 अंक के साथ रजत पदक जीता. इसी स्पर्धा में एक अन्य भारतीय निशानेबाज जीतुराई ने सातवां स्थान प्राप्त किया.
विदित हो कि भारत की महिला पिस्टल निशानेबाज राही सरनोबत ने दक्षिण कोरिया के चांगवान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल परिसंघ विश्व कप प्रतियोगिता की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक 5 अप्रैल 2013 को जीता. उन्होंने इसी के साथ नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया. महाराष्ट्र की राही सरनोबत ने दक्षिण कोरिया की पिस्टल निशानेबाज कियोंग किम को फाइनल में 8-6 से पराजित किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation