प्रख्यात कार्टूनिस्ट मारियो मिरांडा का गोवा स्थित पणजी के निकट लाउटोलीम गांव के अपने पैतृक आवास में 11 दिसंबर 2011 को निधन हो गया. मारियो मिरांडा 85 वर्ष के थे.
मारियो मिरांडा को 2002 में पद्म भूषण और 1988 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. द इलस्ट्रेटेड वीकली ऑफ इंडिया नामक पत्रिका से उन्होंने अपने कार्टून करियर की शुरुआत की थी. इनसाईड गोवा (Inside Goa), ए फैमिली इन गोवा (A Family in Goa) और द ओपन आईज (The Open Eyes) नामक पुस्तकों को भी उन्होंने चरित्र प्रदान किए.
मारियो मिरांडा के परिवार में उनकी पत्नी हबीबा और दो पुत्र हैं. उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार उनका दाह संस्कार 12 दिसंबर 2011 को किया गया. जबकि सामान्यतः ईसाई धर्म के लोग की मृत्यु के उपरांत उन्हें दफनाया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation