प्रख्यात यूनानी गायक डेमिस रॉसस का निधन

Jan 28, 2015, 13:55 IST

26 जनवरी 2015 को प्रख्यात यूनानी गायक डेमिस रॉसस का यूनान के एथेंस में निधन हो गया.

26 जनवरी 2015 को प्रख्यात यूनानी गायक डेमिस रॉसस का यूनान के एथेंस में निधन हो गया. वे 68 वर्ष के थे.
डेमिस रॉसस का जन्म मिस्र के एलेक्जेंड्रिया में 1946 में हुआ था. उन्होंने अपने संगीत करिअर की शुरुआत सत्रह वर्ष की उम्र में उस समय की जब वे द आइडल्स नाम के बैंड से जुड़े. वे प्रगतिशील रॉक बैंड अफ्रोडाइट्स चाइल्ड के भी सदस्य रहें.
रॉसस 1970 और 1980 के दशक के अपने एकल हिट गानों की वजह से जाने जाते हैं। इसमें फॉरएवर एंड एवर, गुडबाय और क्वांडिज टाइम शामिल हैं. साल 2013 में उन्हें लाइफ टाइन अचीवमेंट के लिए फ्रांस के लीजन ऑफ ऑनर मेडल से सम्मानित किया गया.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News