पहली एशियाई ग्रां प्री तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारतीय तीरंदाजों ने दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीता. यह मैच बैंकॉक में 13 मार्च 2014 को खेला गया.
महिलाओं की कंपाउंड टीम स्पर्धा में भारतीय टीम ने ईरान को 204 के मुकाबले 219 अंकों से हराकर स्वर्ण पदक जीता. भारतीय टीम में गगनदीप कौर, वी. ज्योति सुरेखा और पी. लिलिचानू रहीं.
पुरुषों की रिकर्व टीम स्पर्धा में भारत के जयंत तालुकदार, तरुण दीप राय और कपिल की टीम ने ताईपेई की टीम को 6-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता.
पुरुषों की मिश्रित टीम स्पर्धा में भारतीय टीम ने ईरान को पराजित कर रजत पदक जीता.
महिलाओं की रिकर्व टीम स्पर्धा में भारतीय टीम जापान से पराजित होकर चौथे स्थान पर रही.
प्रथम एशियाई तीरंदाजी ग्रां प्री 2014 (विश्व रैंकिंग) 10 मार्च-16 मार्च 2014 के मध्य बैंकॉक में आयोजित किया गया. रिकर्व और मिश्रित स्पर्धा का आयोजन वर्ष 2012 के विश्व तीरंदाजी नियम अनुसार किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation