भारतीय प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की इंडोनेशिया और सिंगापुर की चार दिवसीय राजकीय यात्रा 20 नवंबर 2011 को संपन्न हो गई. उनकी यात्रा दो चरणों पूरी हुई. यात्रा के प्रथम चरण में वह इंडोनेशिया में बाली में नौवें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लिया. यह सम्मेलन 19 नवंबर 2011 को संपन्न हुआ. इन सम्मेलनों के दौरान डॉक्टर मनमोहन सिंह ने अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, चीन के प्रधानमंत्री वेन चियापाओ, कम्बोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन, आस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति एच सुसीलो बम्बांग युद्धोयूनो के साथ द्विपक्षीय वार्ता की.
अपनी यात्रा के दूसरे चरण (19-20 नवंबर 2011 के मध्य) में प्रधानमंत्री ने सिंगापुर का दौरा किया. वहां उन्होंने सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेन लुंग के साथ बैठक की. ली सेन लुंग ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थाई सदस्यता की भारत की दावेदारी का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि सिंगापुर चाहता है कि भारत अंतरराष्ट्रीय मामलों में और अधिक सक्रिय भूमिका निभाए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation