प्रसिद्ध रंगकर्मी और नटबुंदेले संस्था के निदेशक अलख नंदन का भोपाल में 12 फरवरी 2012 को दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया. अलख नंदन को वर्ष 2012 के संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. वह 67 वर्ष के थे.
रंगकर्मी अलख नंदन के द्वारा निर्देशित प्रसिद्ध नाटकों में चंदा, बैढनी, महानिर्वाण, वेटिंग फॉर गोडो आदि शामिल हैं. वर्ष 2012 में अलख नंदन ने अपनी संस्था नटबुंदेले के तहत महाकवि रवींद्र नाथ टैगोर की कविताओं का मंचन किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation