ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और उनकी प्रेमिका केट मिडलटन की 29 अप्रैल 2011 को होने वाली शादी की डिजिटल रिकार्डिंग का जिम्मा अंतरराष्ट्रीय ख्याती प्राप्त म्यूजिक कंपनी डेका रिकॉर्ड्स को दिया गया. शादी समारोह की रिकार्डिंग कर उसे तत्काल जारी कर दिया जाने का निर्णय 24 मार्च 2011 को लिया गया. प्रिंस विलियम और केट मिडलटन की शाही शादी इंग्लैंड के वेस्टमिनिस्टर अबे में होना है.
प्रिंस विलियम और केट मिडलटन की शादी में फुटबॉल स्टार डेविड बेकहम और उनकी पत्नी विक्टोरिया बेकहम समेत करीब 600 नामी गिरामी लोगों को आमंत्रित किया गया. ज्ञातव्य हो कि डेका रिकाडॅर्स ने इससे पहले 1981 में प्रिंस चार्ल्स और डायना के शादी समारोह की भी रिकार्डिंग रिलीज की थी. उसके बाद वर्ष 1997 में डायना की शव यात्रा की भी रिकार्डिंग की थी.
इंग्लैंड के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने 29 अप्रैल 2011 को होने वाली इस शादी हेतु सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. गौरतलब है कि इस शाही शादी में सुरक्षा के लिए दो करोड पौंड के प्रस्तावित खर्च ने वर्ष 2009 में लंदन में आयोजित जी-20 प्रदर्शन में सुरक्षा बल पर खर्च हुए 74 लाख पौंड के खर्च से दोगुने से भी ज्यादा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation