भारतीय उद्योग संगठन फिक्की (FICCI) ने इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन (आईएलओ) के साथ 5 अगस्त 2015 को एक समझौता किया. फिक्की ने यह समझौता सूक्ष्म, लघु और मझोले उपक्रमों (एमएसएमई) को प्रतिस्पर्धी बनाने और उत्पादकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण देने के लिए तथा आईएलओ के साथ अपनी भागीदारी को आगे बढ़ाने के लिए किया.
फिक्की-आईएलओ के बीच समझौता उद्योग संगठन फिक्की द्वारा ग्लोबल प्रोग्राम का दूसरा चरण है, जिसके तहत राष्ट्रीय संस्थान एमएसएमई को प्रशिक्षण देते हैं. सस्टेनिंग कंपटीटिव ऐंड रिस्पांसिबिल एंटरप्राइजेज (स्कोर) के लक्ष्य के क्रम में आईएलओ तीन चरणों में फिक्की की क्षमता निर्माण पर काम कर रही है, जिससे उद्योग संगठन स्कोर प्रशिक्षण सेवाओं का प्रभावी तौर पर प्रबंधन और समन्वय कर सके.
उपरोक्त के तहत प्रत्येक चरण एक साल या उससे ज्यादा अवधि का होगा और उन पर एक टेक्निकल पार्टनरशिप एग्रीमेंट के तहत अमल किया जाएगा. विदित हो कि फिक्की भारत के अग्रणी उद्योग संगठनों में से एक है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation