अंग्रेजी फिल्म निर्देशक, अभिनेता, पटकथा लेखक और उपन्यासकार ब्रायन फोर्ब्स (Bryan Forbes) का वर्जीनिया वाटर में 8 मई 2013 को निधन हो गया. वह 86 वर्ष के थे.
ब्रायन फोर्ब्स के जीवन से संबंधित मुख्य तथ्य
• उन्हें रेनायसेन्स मैन के नाम से भी जाना जाता था.
• उनका जन्म लंदन में 22 जुलाई 1926 को हुआ.
• वह फिल्म स्टेपफोर्ड वाइव्स (वर्ष 1970) के लिए काफी प्रसिद्ध हुए थे.
• उनका नवीनतम उपन्यास द सोल्जर्स स्टोरी (The Soldier 's Story) वर्ष 2012 में प्रकाशित हुआ था.
• वर्ष 1960 में द एंग्री साइलेंस की पटकथा के लिए उन्हें बाफ्टा पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
• वर्ष 2007 में उन्हें बाफ्टा की ओर से फिल्म निर्माण क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation