भारतीय फुटबॉल टीम के राष्ट्रीय कोच स्टीफेन कॉन्स्टेनटाइन ने ईरान के साथ होने वाले फीफा विश्व कप-2018 ‘प्रीलिमिएनरी ज्वाइंट क्वालीफिकेशन मैच’ के लिए 28 सदस्यीय सम्भावित भारतीय टीम की घोषणा की. यह मैच 8 सितम्बर 2015 को बेंगलुरू के क्रांतिवीर स्टेडियम में खेला जाएगा. सम्भावितों को 23 अगस्त 2015 से पुणे में आयोजित होने वाले तैयारी शिविर में हिस्सा लेना होगा.
सम्भावित 28 सदस्यीय भारतीय टीम की सूची:
• गोलकीपर : सुब्रत पॉल, करणजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह संधू, अरिंदम भट्टाचार्य, सांजिबान घोष.
• डिफेंडर : अर्नब मोंडाल, संदेश झिंगन, अइबोरलांग खोंगजी, धनचंद्र सिंह, लालचुवानमाविया, नारायण दास, रिनो अंतो, प्रीतम कोटाल.
• मिडफील्डर : धनपाल गनेश, युगेंनसन लिंगदोह, केविन लोबो, सहनाज सिंह, जैकीचंग सिंह, प्रनॉय हल्धर, ब्रेंडन फर्नाडेस, फ्रांसिस फर्नाडेस, सीके विनीत, रॉलिन बोर्गेस, रोमियो फर्नाडेस.
• फारवर्ड : होलीचरण नारजारी, जेले लालपेखुलवा, रोबिन सिंह और सुनील छेत्री.
विदित हो कि ईरान विश्व वरीयता क्रम में 38वें स्थान पर है. यह एशिया का सर्वोच्च वरीयता प्राप्त फुटबॉल टीम है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation