जून 2011 के अंतिम सप्ताह में जीएसवी कैपिटल द्वारा सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक (social networking site Facebook) में निवेश किए जाने के उपरांत नेटवर्किंग साइट के संस्थापक मार्क जुकेरबर्ग (Mark Zuckerberg) की संपत्ति इंटरनेट सर्च इंजन गूगल के संस्थापकों सर्गे ब्रिन और लैरी पेज (Google founder Sergey Brin and Larry Page) से ज्यादा हो गई.
ज्ञातव्य हो कि जीएसवी कैपिटल कारपोरेशन ने 29.28 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से फेसबुक के 2,25,000 शेयरों को खरीदा है. इस खरीद के बाद सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक (social networking site Facebook) का मूल्य करीब 70 अरब डॉलर हो गया है. नए निवेश के बाद स्वयं मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) की निजी सम्पति करीब 18 अरब डॉलर हो गई. इसके साथ ही जुकेरबर्ग प्रौद्योगिकी क्षेत्र में विश्व के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation