वैश्विक आर्थिक पत्रिका फॉर्च्यून के भारतीय संस्करण ने दिसम्बर 2013 के दूसरे सप्ताह में, 2012 के लिए फॉर्च्यून 500 भारतीय कंपनियों की सालाना सूची जारी की है. शीर्ष 10 कंपनियों में छह सार्वजनिक क्षेत्र की और चार निजी क्षेत्र की कंपनियां शामिल हैं. तीन कंपनियों आईओसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बीपीसीएल ने पिछले साल का अपना स्थान बरकरार रखा है.
फॉर्च्यून इंडिया 500 भारतीय कंपनियों की सूची में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड 420287 करोड़ रुपये के वार्षिक राजस्व के साथ देश की सबसे बड़ी कंपनी रही, वहीं 367539 करोड़ रुपये की वार्षिक राजस्व के साथ मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज दूसरे स्थान पर है. तीसरे स्थान पर भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन और चौथे स्थान पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम है.
इस सूची में शामिल होने वाली अन्य प्रमुख संस्थाएं हैं - स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 5वें , टाटा मोटर्स 6ठें, ओएनजीसी 7वें , टाटा स्टील 8वें , एस्सार ऑयल 9वें और कोल इंडिया 10वें स्थान पर हैं.
फॉर्च्यून इंडिया 500 के बारे में
• फॉर्च्यून पत्रिका के भारतीय संस्करण द्वारा प्रतिवर्ष फॉर्च्यून इंडिया 500 सूची प्रकाशित की जाती है.
• फॉर्च्यून इंडिया 500 सूची में कंपनी की रैंकिग कंपनी की वार्षिक राजस्व के आधार पर की जाती है.
फॉर्च्यून से संबंधित तथ्य
फॉर्च्यून अमेरिका की कंपनी टाइन वार्नर की एक इकाई टाइन आईएनसी की अग्रेजी भाषा की एक मासिका बिजनेस पत्रिका है. इसका पहला संस्करण 1930 में छपा था और इसकी प्रसार संख्या 846965 (जून 2012 में) है. फॉर्च्यून प्रति वर्ष विभिन्न श्रेणियों में वैश्विक सूची जारी करती है. कुछ प्रमुख लोकप्रिय श्रेणियां हैं –
• फॉर्च्यून 500
• फॉर्च्यून 1000
• फॉर्च्यून ग्लोबल 500
• फॉर्च्यून इंडिया 500
• 40 अंडर 40 (फॉर्च्यून मैगजीन)
• फॉर्च्यून मोस्ट पॉवरफुल वोमैन आत्रप्रेन्योर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation