फोर्ब्स पत्रिका द्वारा जारी वर्ष 2012 की अमेरिकी रइसों की सूची में माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष बिल गेट्स को 19वीं बार इस सूची में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ. इस सूची में पांच भारतीय मूल के अमेरिकियों को भी स्थान मिला. यह सूची 19 सितंबर 2012 को जारी की गई.
इस सूची में पहला स्थान पाने वाले 56 वर्षीय बिल गेट्स की संपत्ति 66 अरब डॉलर है.
इस सूची में बर्कशायर हथवे के वारेन बफे को दूसरा और ओरैकल कार्प के लैरी इलिसन को तीसरा स्थान मिला. एक साल में बफे की संपत्ति सात अरब डॉलर बढ़कर 46 अरब डॉलर जबकि एलिसन की संपत्ति आठ अरब डॉलर बढ़कर 41 अरब डॉलर हो गई.
सिलिकॉन वैली के उद्यमी विनोद खोसला, आईटी कंपनी सिंटेल के भारत देसाई समेत पांच भारतीय मूल के अमेरिकियों को फोर्ब्स पत्रिका के 400 अरबपतियों की सूची में स्थान मिला. सितंबर 2012 में दो अरब डॉलर के मालिक भारत देसाई को इस सूची में 239वां स्थान मिला. 59 वर्षीय देसाई ने वर्ष 1980 में अपनी पत्नी के साथ सिंटेल की स्थापना की थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation