फ्रांस की टेनिस खिलाड़ी और महिला विंबलडन चैंपियन मारियन बार्तोली ने टेनिस से संन्यास की घोषणा 15 अगस्त 2013 को की. उन्होंने चोटों को इसका कारण बताया.
मारियन बार्तोली ने सिनसिनाटी मास्टर्स के दूसरे दौर में रोमानियाई खिलाड़ी सिमोना हालेप से हारने के बाद यह घोषणा की. 28 वर्षीय मारियन बार्तोली वर्तमान में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ सातवीं रैंकिंग पर काबिज हैं.
मारियन बार्तोली
• मारियन बार्तोली ने विंबलडन ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट-2013 के महिला एकल का खिताब 6 जुलाई 2013 को जीता था. फाइनल में मारियन बार्तोली ने जर्मनी की सेबिन लिसिकी को 6-1, 6-4 से पराजित किया था.
• विंबलडन ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट 2013 उनके करियर का एकमात्र ग्रैंड स्लैम ख़िताब है.
• मारियन बार्तोली ओपन युग में पहली बार ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली पांचवीं सबसे अधिक उम्र की खिलाड़ी हैं.
• मारियन बार्तोली ने 47 ग्रैंडस्लैम मैचों में खेलने के बाद अपना पहला मेजर टूर्नामेंट जीता था. उन्होंने याना नोवात्ना का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने 45 ग्रैंडस्लैम मैचों में खेलने के बाद वर्ष 1998 में विंबलडन का खिताब जीता था.
• वह वर्ष 2006 में विंबलडन में एमेली मोरेस्मो की जीत के बाद ग्रैंडस्लैम एकल खिताब जीतने वाली फ्रांस की पहली महिला खिलाड़ी हैं.
• वह वर्ष 2007 में भी विंबलडन फाइनल में पहुंची थीं. तब वीनस विलियम्स ने उन्हें पराजित किया था.
• उन्होंने अपने 13 वर्ष के करियर में 1 करोड़ 10 लाख डालर की कमाई की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation