फ्रांस ने 25 जून 2014 को शाहरूख खान को सिनेमा में उनके योगदान के लिए लीजन ऑफ ऑनर अधिकारी के तौर पर सम्मानित करने की घोषणा की. यह सम्मान फ्रेंच और विदेशी नागरिकों को फ्रांस द्वारा दिया जाने वाला सबसे बड़ा सम्मान है.
शाहरूख खान को यह सम्मान 30 जून 2014 को फ्रांस के विदेश मंत्री लौरेट फैबियस के भारत यात्रा के दौरान दिया जाएगा.
अमिताभ बच्चन के बाद शाहरूख खान बॉलिवुड के दूसरे अभिनेता हैं जिन्हें इस सम्मान से सम्मानित किय़ा जा रहा है. अमिताभ बच्चन को यह सम्मान 2007 में मिला था.
इस सम्मान से सम्मानित किए जाने वाले अन्य विख्यात भारतीय हैं– लता मंगेशकर और सत्यजीतरे.
इससे पहले, फ्रांस की सरकार ने 2007 में शाहरूख खान को फिल्मों में योगदान के लिए ऑफिर ऑफ द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स सम्मान से नवाजा था.
भारत सरकार ने शाहरूख खान को 2005 में पद्मश्री से सम्मानित किया था.
ऑफिसर ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर के बारे में
ऑफिसर ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर एक फ्रेंच सम्मान है जिसकी स्थापना नेपोलियन बोनापार्ट ने 19 मई 1802 को की थी.
यह फ्रांस का सबसे बड़ा सम्मान है और पांच डिग्री में विभाजित है– शेवेलियर (नाइट), ऑफिसर (ऑफिसर), कमांड्यूर (कमांडर), ग्रैंड ऑफिसर (ग्रांड ऑफिसर) और ग्रांड क्रोइक्स (ग्रांड क्रॉस).
Comments
All Comments (0)
Join the conversation