बवंडर और प्रोवोक्ड के अलावा कई फिल्मों के निर्देशक जगमोहन मूंदड़ा का दिल का दौड़ा पड़ने से 4 सितंबर 2011 को मुंबई में निधन हो गया. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (पवई) मुंबई, से इंजीनियरिंग स्नातक जगमोहन मूंदड़ा की पहली निर्देशित फिल्म वर्ष 1982 में आई सुराग थी.
जगमोहन मूंदड़ा की अंतिम निर्देशित फिल्म वर्ष 2011 में आई नॉटी एट 40 थी. ज्ञातव्य हो कि फिल्म निर्देशक जगमोहन मूंदड़ा को राजस्थान में हुए भंवरीदेवी सामूहिक दुराचार कांड पर आधारित फिल्म बवंडर के निर्देशन और पंजाबी महिला किरनजीत अहलूवालिया की जिंदगी पर आधारित फिल्म प्रोवोक्ड के लिए जाना जाता है. बवंडर में नंदिता दास नायिका थीं जबकि प्रोवोक्ड में ऐश्वर्या राय नायिका थीं.
जगमोहन मूंदड़ा की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की जीवनी पर आधारित फिल्म बनाने की इच्छा अधूरी रह गई. उन्होंने पत्रकार राशिद किदवई की किताब सोनिया : अ बायोग्राफी को फिल्म-कथा का आधार बनाया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation