वाटर: एशियाज न्यू बैटलग्राउंड: ब्रह्मा चेलानी
वाटर: एशियाज न्यू बैटलग्राउंड (Water: Asia's New Battleground) नामक पुस्तक भारत के सामरिक विचारक और विश्लेषक ब्रह्मा चेलानी द्वारा लिखित है. इस पुस्तक के लिए ब्रह्मा चेलानी का चयन वर्ष 2012 के बर्नार्ड स्वार्ज बुक पुरस्कार हेतु किया गया. इनके चयन की जानकारी 25 अक्टूबर 2012 को दी गई. इस पुस्तक में एशिया में कई स्तरों में जल के महत्त्व को रेखांकित किया गया है.
अमेरिका और एशिया के प्रकाशकों द्वारा दाखिल की गई वर्ष 2011 में प्रकाशित किताबों में से ब्रह्मा चेलानी की वाटर : एशिजाय न्यू बैटलग्राउंड को सर्वश्रेष्ठ चुना गया.
विदित हो कि एशिया सोसायटी का बर्नार्ड स्वार्ज पुरस्कार अकेला ऐसा पुरस्कार है, जो एशिया और अमेरिकी संबंधों को समझने में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाली नॉन फिक्शन किताबों के लिए दिया जाता है. इस पुरस्कार में विजेता को 20 हजार डॉलर (करीब दस लाख रुपये) की धनराशि प्रदान की जाती है. एशिया सोसायटी का मुख्यालय न्यूयॉर्क में स्थित है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation