ब्रिंग अप द बॉडीज उपन्यास के लिए बुकर और कोस्टा पुरस्कार से सम्मानित लेखिका हिलेरी मैंटल को वूमेंस पुरस्कार के लिए नामित किया गया. यह जानकारी 13 मार्च 2013 को प्राप्त हुई.
पुरस्कार के लिए 60 वर्षीय मैंटल के अलावा जेड स्मिथ, बारबरा किंगस्लोवर और गिलियान फ्लाइन भी नामित हैं. विजेता की घोषणा 5 जून 2013 को की जानी है.
वूमेंस पुरस्कार
यह ब्रिटेन का तीसरा प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कार है. इस पुरस्कार के तहत विजेता को 30 हजार पौंड की राशि मिलती है. इस पुरस्कार को ऑरेंज पुरस्कार के नाम से भी जाना जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation