ब्रिटेन की कंपनी केयर्न एनर्जी ने अपने भारतीय उद्यम केयर्न इंडिया की 8 प्रतिशत हिस्सेदारी 4825 करोड़ रुपए (91 करोड़ डॉलर) में 25 सितंबर 2012 को बेच दी. केयर्न एनर्जी ने इस सौदे के तहत केयर्न इंडिया के 152629500 शेयर बेचे.
इस बिक्री के बाद केयर्न एनर्जी के पास केयर्न इंडिया की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी शेष है. जून 2012 में भी कंपनी ने केयर्न इंडिया की 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची थी.
17 मई 2012 को हुई कंपनी की आम बैठक में शेयरधारकों ने केयर्न एनर्जी के निदेशक मंडल को केयर्न इंडिया की शेष पूरी या आंशिक हिस्सेदारी बेचने का अधिकार दिया था.
विदित हो कि केयर्न एनर्जी ने वर्ष 2011 में केयर्न इंडिया से अपनी बहुलांश हिस्सेदारी वेदांत समूह को बेची थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation