ब्रिटेन की संसद ने सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ संभावित सैन्य कार्रवाई का प्रस्ताव 29 अगस्त 2013 को नामंजूर कर दिया. ब्रिटिश संसद के निचले सदन 'हाउस ऑफ़ कॉमन्स' में सांसदो ने डेविड कैमरन द्वारा रखे गए प्रस्ताव को 272 के मुक़ाबले 285 मतों से अस्वीकार कर दिया. इस तरह सीरिया में सैन्य कार्रवाई का प्रस्ताव 13 मतों से गिर गया.
प्रस्ताव गिरने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा कि यह साफ हो गया है कि सांसद और जनता सीरिया में सैन्य कार्रवाई के पक्ष में नहीं है और सरकार द्वारा ऐसा ही किया जाना है. सीरिया में बशर अल-असद के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ अमेरिका के नेतृत्व में किसी तरह के हमलों में ब्रिटेन के शामिल होने की बात संसद ने जोरदार तरीके से खारिज कर दी.
सीरिया सरकार के खिलाफ सैन्य कार्रवाई का कारण
सीरिया सरकार के खिलाफ सैन्य कार्रवाई का कारण युद्ध अपराध है. दरअसल ब्रिटिश ख़ुफ़िया तंत्र इस नतीजे पर पहुंचा है कि सीरियाई सरकार ही अगस्त 2013 में हुए कथित रासायनिक हमले के लिए ज़िम्मेदार है. रासायनिक हथियारों के कथित हमलों में 300 से अधिक लोगों की मौत हुई.
इससे पहले, अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन इस बात पर सहमत हुए कि सीरिया में रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया था. दोनों में इस बात पर भी सहमति है कि इसके लिए सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद के नेतृत्व वाली सरकार जिम्मेदार थी. इस तरह की कार्रवाई का मतलब सीरिया में किसी का पक्ष लेना नहीं है और ना ही इसका मकसद सीरिया में अतिक्रमण करना या सत्ता परिवर्तन करना है.
मिस्र ने सीरिया में विपक्ष का समर्थन करते हुए सीरिया के साथ सभी राजनयिक संबंध तोड़े...
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सीरिया के इस्लामी गुट अल नुसरा फ्रंट पर प्रतिबंध लगाया...
Comments
All Comments (0)
Join the conversation