ब्लैकस्टोन ने यूनिलीवर के पूर्व सीओओ हरीश मनवानी को ग्लोबल कार्यकारी सलाहकार के रूप में नियुक्त किया

Mar 12, 2015, 17:16 IST

 पूर्व चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) हरीश मनवानी  ग्लोबल कार्यकारी सलाहकार के रूप में नियुक्त

 ब्लैकस्टोन ने यूनिलीवर के पूर्व चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) हरीश मनवानी को10 मार्च 2015 को ग्लोबल कार्यकारी सलाहकार के रूप में नियुक्त किया. एक ग्लोबल कार्यकारी सलाहकार के रूप में मनवानी दुनिया भर में चयनित ब्लैकस्टोन पोर्टफोलियो कंपनियों को मार्गदर्शन और सुझाव देंगे और साथ ही उद्यम निवेश के अवसरों में मदद करेंगे. इसके अतिरिक्त वह पोर्टफोलियो के संचालन में सहायता करेंगे और ब्लैकस्टोन के भारतीय पोर्टफोलियो कंपनियों के प्रबंधन टीमों को सलाह देंगे.
हरीश मनवानी 2014 के अंत में यूनिलीवर से सेवानिवृत्त हुए.  इससे पूर्व वे यूनिलीवर में पीएंडएल के प्रबंधन का कार्यभार संभाल रहे थे.
इनके पास वरिष्ठ सामान्य प्रबंधन पदों पर वैश्विक रूप से कार्य करने का अनुभव है.
इन्होंने लैटिन अमेरिका, उत्तरी अमेरिका और एशिया में यूनिलीवर के कारोबार की देखरेख सहित दुनिया के विभिन्न भागों कार्य किया है.
इसके अतिरिक्त वह हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष हैं और कुअलकॉम पीयरसन और व्हर्लपूल सहित कई अंतरराष्ट्रीय बोर्डों के लिए भी कार्य करते हैं.
ब्लैकस्टोन के बारे में
ब्लैकस्टोन समूह (एल.पी.) एक इक्विटी, निवेश बैंकिंग, वैकल्पिक परिसंपत्ति प्रबंधन और वित्तीय सेवा निगम प्रदान करने वाली न्यूयॉर्क की अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी है.
ब्लैकस्टोन  की स्थापना 1985 में पीटर जी पीटरसन और स्टीफन ए च्वार्ज्मन के द्वारा विलय और अधिग्रहण बुटीक के रूप में की गई थी.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News