27 अप्रैल 2015 को भारत पहली बार 22वें प्रेसिडेंट्स कप ओपन अन्तरराष्ट्रीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट में चैंपियन बना. इंडोनशिया के दक्षिण सुमात्रा स्थित पालेम्बेग में आयोजित प्रेसिडेंट्स कप में भारत ने अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए यह ख़िताब हासिल किया.
भारत ने 4 स्वर्ण और 1 कांस्य पदक जीतकर 33 अंक प्राप्त करके टूर्नामेंट में शीर्ष स्थान हासिल किया. मंगोलिया को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ.
महिला श्रेणी में शम्जेत्स्बम सरजुबाला तथा पिंकी जांगड़ा ने क्रमशः 48 किलोग्राम तथा 51 किलोग्राम वर्ग में खेलते हुए स्वर्ण पदक अर्जित किये. सरजुबाला ने रूस की इसेवा जोया को हराया जबकि पिंकी ने मंगोलिया की नंदिस्तेग को हराया.
पुरुषों के वर्ग में राकेश कुमार तथा हरपाल सिंह ने 69 किलोग्राम व 75 किलोग्राम में स्वर्ण हासिल किया. राकेश ने जापान के हिरोआकी किन्जो एवं हरपाल ने कोरिया के जी डीओक-सेओंग को हराकर स्वर्ण पदक जीता.
60 किलोग्राम श्रेणी में मनीष कुमार को मंगोलिया के डोरिम्बू ओगोनदलाई से हारने के उपरांत कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.
इस प्रतियोगिता में 30 देशों के 130 से अधिक मुक्केबाजों ने भाग लिया.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation