भारत और इस्राइल के मध्य कूटनीतिक संबंधों के 20 वर्ष पूरे होने के मौके पर 19 नवंबर 2012 को नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में भारत के केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने एक डाक टिकट जारी किया.
नवंबर 2012 की शुरुआत में इस्राइल ने भी भारत के साथ कूटनीतिक संबंधों के 20 वर्ष पूरे होने के मौके पर एक डाक टिकट जारी किया था.
कपिल सिब्बल के अनुसार इस्राइल के साथ भारत के कूटनीतिक संबंध की शुरुआत वर्ष 1992 में हुई और उसके बाद से रक्षा, विग्यान एवं प्रौद्योगिकी, जल, गैर-पारंपरिक उर्जा एवं अन्य क्षेत्रों में इस्राइल एक अहम साझेदार के तौर पर उभरा. इस्राइल भारत के साथ छठा सबसे बड़ा कारोबारी साझेदार है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation