भारत और चीन वर्ष 2010 से रूके संयुक्त सैन्य अभ्यास को फिर शुरू करने पर सहमत हो गए. नई दिल्ली में 4 सितंबर 2012 को भारत के रक्षामंत्री एके एंटनी और चीन के रक्षामंत्री जनरल ल्यांग क्वांगले की शिष्टमंडल स्तर की बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया.
भारत और चीन के मध्य संयुक्त सैन्य अभ्यास वर्ष 2013 में चीन में और फिर वर्ष 2014 में भारत में किया जाना है. भारत के रक्षामंत्री एके एंटनी द्वारा वर्ष 2013 में चीन की यात्रा भी की जानी है.
भारत और चीन के बीच संयुक्त सैनिक अभ्यास वर्ष 2007 में शुरू हुए थे लेकिन आपसी रक्षा संबंधों में कई रूकावटों के कारण 2012 में इन्हें रोक दिया गया. पहला संयुक्त सैन्य अभ्यास चीन के कुनमिंग में वर्ष 2007 में और दूसरा भारत के बेलगाम में वर्ष 2008 में हुआ था. तीसरा संयुक्त अभ्यास वर्ष 2010 में चीन में होना था लेकिन उत्तरी सेना कमान के लेफ्टिनेंट जनरल बीएस जसवाल को वीजा देने से चीन के इंकार के कारण भारत ने चीन से सभी रक्षा संबंध स्थगित कर दिये थे.
मार्च 2004 में जनरल चाओ गांगशुआन की यात्रा के बाद चीन के रक्षामंत्री जनरल ल्यांग अब भारत की यात्रा पर आये हैं. भारत के रक्षामंत्री आखिरी बार मई 2006 में चीन गए थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation