Council for Scientific and Industrial Research India signed the TKDL Access Agreement with the Japan Patent Office. भारत की वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर Council for Scientific and Industrial Research) ने जापान पेटेंट कार्यालय (जेपीओ) के साथ पारंपरिक ज्ञान अंकीय पुस्तकालय (टीकेडीएल Traditional Knowledge Digital Library) के अधिगम के समझौते पर 20 अप्रैल 2011 को हस्ताक्षर किए. इस समझौते से जेपीओ में भारतीय पारंपरिक ज्ञान के गलत प्रयोग को रोकने में मदद मिलेगी. इस समझौते से अमरीका पेटेंट और ट्रेडमार्क कार्यालय, यूरोपियन पेटेंट कार्यालय (ईपीओ) तथा जापान पेटेंट कार्यालय में भारतीय पारंपरिक ज्ञान को सुरक्षित रखने की व्ययवस्थाए होगी.
टीकेडीएल तकनीक से कंप्यूटर पर ईपीओ या अन्य किसी अंतरराष्ट्रीय पेटेंट कार्यालयों में संस्कृत के श्लोक को जर्मन/जापानी/अंगेज़ी/फ्रांसीसी/स्पे्निश भाषा में पढ़ा जा सकता है.
विदित हो कि भारत ने ऐसा समझौता पिछले दो साल के दौरान कई अंतरराष्ट्रीय पेटेंट कार्यालयों के साथ किया है, जिनमें अमरीका पेटेंट और ट्रेडमार्क कार्यालय, यूरोपियन पेटेंट कार्यालय (ईपीओ), जर्मन पेटेंट कार्यालय, ऑस्ट्रेलिया पेटेंट कार्यालय, कनाडा पेटेंट कार्यालय और ब्रिटिश ट्रेडमार्क तथा पेटेंट कार्यालय शामिल हैं. ईपीओ के साथ हुए इस समझौते से भारत को ईपीओ में अपने पारंपरिक जैव ज्ञान की चोरी रोकने में मदद मिली है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation