भारत और युक्रेन के मध्य रक्षा, परमाणु सुरक्षा, विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी, व्यापार और वाणिज्य के क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने हेतु पांच समझौते 10 दिसंबर 2012 को किए गए. दोनों देशों ने आपसी सहयोग को व्यापक साझेदारी स्तर तक बढ़ाने पर भी सहमति व्यक्त की. भारत यात्रा पर आए यूक्रेन के राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच और प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के बीच नई दिल्ली में हैदराबाद हाउस में शिष्टमण्डल स्तर की वार्ता के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.
भारत के परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड और यूक्रेन की परमाणु एजेंसी ने परमाणु क्षेत्र में तकनीकी जानकारी के आदान प्रदान और इसमें सहयोग के समझौते पर हस्ताक्षर किए. इसके तहत दोनों पक्ष परमाणु क्षेत्र से जुड़े नियम, सुरक्षा मानकों, डिजायन, संचालन, परमाणु प्रतिष्ठानों को बंद करने, कचरा प्रबंधन और पर्यावरण पर प्रभाव जैसे क्षेत्रों में परस्पर सहयोग करेंगे.
रक्षा समझौते पर भारत के रक्षा मंत्री एके एंटनी और यूक्रेन के रक्षा मंत्री डीए सल्माटिन ने हस्ताक्षर किए. इस समझौते के तहत सैन्य तकनीक, अनुसंधान और विकास के क्षेत्र में सहयोग किया जाएगा. दोनों देशों ने विधि क्षेत्र में सहयोग के समझौते पर भी हस्ताक्षर किए. इसमें विभिन्न मामलों में कानूनी सहयोग किया जाएगा.
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा मानकीकरण और गुणवत्ता के क्षेत्र में सहयोग के समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए गए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation