भारत और वियतनाम ने रक्षा और सुरक्षा, तेल की खोज, नागर विमानन तथा वैज्ञानिक अनुसंधानों सहित कई क्षेत्रों में 8 समझौतों पर हस्ताक्षर 20 नवम्बर 2013 को किए. नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव न्यूएन फू थ्रोंग के मध्य शिष्टमंडल स्तर की वार्ता के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.
इसके साथ ही दोनों देशों ने रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग और मजबूत करने का निर्णय किया. इसके अलावा भारत द्वारा वियतनाम के सुरक्षाबलों के आधुनिकीकरण और प्रशिक्षण के लिए सहायता देते रहा जाना है और रक्षा खरीद के लिए 10 करोड़ डॉलर का कर्ज दिया जाना है.
भारत और वियतनाम के मध्य हस्ताक्षर किए गए समझौतों की सूची
• वायु सेवा से संबंधित समझौता.
• हनोई में इंदिरा गांधी हाईटेक क्राइम लैब (Indira Gandhi High tech Crime Lab) स्थापित करने हेतु समझौता ज्ञापन.
• वर्गीकृत सूचना के संरक्षण हेतु समझौता ज्ञापन.
• दोनों देशों के वित्त मंत्रालयों के मध्य समझौता ज्ञापन.
• हनोई राष्ट्रीय विश्वविद्यालय और इंडियन काउंसिल फॉर साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (ndian Council for Scientific and Industrial Research) के मध्य सहयोग समझौता.
• इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम), बंगलौर और एचसीएम नेशनल एकेडमी ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के मध्य सहयोग समझौता.
• वियतनाम ऑयल एंड गैस ग्रुप और ओएनजीसी विदेश लिमिटेड (ONGC Videsh Limited) के मध्य समझौता ज्ञापन.
• वियतनाम उद्योग और व्यापार मंत्रालय और टाटा पावर लिमिटेड के मध्य समझौता ज्ञापन.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation