भारत और सिंगापुर की नौसेना 18 से 25 मार्च 2011 के मध्य सिम्बेक्स नामक संयुक्त वार्षिक युद्ध अभ्यास की. दोनों देशों के मध्य वर्ष 2011 के नौसैनिक अभ्यास का आयोजन सिंगापुर ने किया. ज्ञातव्य हो कि दोनों देशों के बीच वर्ष 1994 से नौसैनिक अभ्यास किया जा रहा है. भारत और सिंगापुर की नौसेना ने समुद्री बेस का अभ्यास सिंगापुर के चांगी नौसेना बेस पर किया जबकि समुद्री चरण का अभ्यास दक्षिणी चीन सागर में किया गया.
नौसैनिक युद्धाभ्यास के दौरान सिंगापुर और भारत की नौसेना द्वारा उन्नत युद्ध प्रशिक्षण किया गया जिसमें वायु, सतह, उप-सतही अभ्यास भी शामिल रहा. इस नौसेना अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों की नौसेना के बीच परस्पर क्रिया और आपसी समझ को बढ़ाना है.
सिंगापुर की नौसेना की ओर से इस युद्ध अभ्यास में तीन युद्ध पोत, एक मिसाइल जलपोत, एक पनडुब्बी और समुद्री गश्ती विमानों ने भाग लिया. जबकि भारत की नौसेना ने तीन ध्वंसक पोत, एक युद्ध जलपोत, एक फ्लीट टैंकर तथा एक समुद्री गश्ती विमान के साथ इस युद्ध अभ्यास में भाग लिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation