भारतीय नौसेना के सेवामुक्त विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत को अप्रैल 2014 के प्रथम सप्ताह में आइबी कॉमर्सियल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने खरीद लिया.
विदित हो कि भारतीय नौसेना का सेवामुक्त विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत भारत का प्रथम विमानवाहक पोत है, जिसने वर्ष 1971 के भारत- पाक युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
आईएनएस विक्रांत से संबंधित मुख्य तथ्य
आईएनएस विक्रांत को भारत ने वर्ष 1957 में ब्रिटेन से ख़रीदा था. वर्ष 1961 में आईएनएस विक्रांत को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया. चार दशकों तक भारतीय नौसेना में सेवा देने के बाद आईएनएस विक्रांत जनवरी 1997 में सेवामुक्त हुआ. सेवामुक्ति के बाद से ही आईएनएस विक्रांत मुंबई बंदरगाह पर एक म्यूजियम के रूप में खड़ा था, जिसका रख- रखाव महाराष्ट्र सरकार कर रही थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation