भारत की महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी का टाटा स्टील स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर के रूप में 3 मार्च 2013 को चयन किया गया. यह लगातार तीसरा अवसर है जब दीपिका कुमारी का इस सम्मान हेतु चयन किया गया. टाटा स्टील ने अपने संस्थापक जमशेदजी नुसेरवांजी की 174वीं जन्मदिवस वर्षगांठ के मौके पर यह घोषणा की.
दीपिका कुमार से संबंधित मुख्य तथ्य:
• दीपिका कुमारी ने वर्ष 2010 के दिल्ली कामनवेल्थ गेम्स में महिला रिकर्व इंडिविजुअल (Recurve individual) स्पर्धा का स्वर्ण पदक और महिला रिकर्व टीम (Recurve team) स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता.
• उन्होंने अमेरिका के आग्डेन में जूनियर विश्व चैपियन का खिताब जीता था.
• दीपिका कुमारी ने कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में अनेक पदक जीतें हैं.
• टाटा आर्चरी अकादमी की कैडेट रही दीपिका कुमारी को टाटा स्टील ने वर्ष 2013 के लंदन ओलंपिक से पूर्व अपने खेल विभाग में मैनेजर नियुक्त किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation