अंडमान और निकोबार द्वीप समूह सहित देश के पूर्वी तटीय क्षेत्र के जल क्षेत्र में 15 अप्रैल 2015 से 45 दिन तक मछली पकड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया. यह एक वार्षिक प्रतिबंध है ताकि इस दौरान मछलियों को उनके प्रजनन में कोई असुविधा न हो.
इस प्रतिबंध अवधि के दौरान मछुआरे 31 मई 2015 तक मछली पकड़ने के लिए नावों सहित समुद्र में नहीं जा सकेंगे.
इस प्रतिबंध के लगाए जाने से मत्स्य अधिकारियों ने मछुआरों को मछली पकड़ने के लिए दिए जाने वाले टोकन देना बंद कर दिया है. इस अवधि में मछुआरे अपनी नावों व औजारों की मरम्मत कर सकते हैं.
पश्चिमी तट और लक्षद्वीप स्थित विशिष्ट भारतीय आर्थिक क्षेत्र (ईईजेड) में नौकाओं द्वारा मछली पकड़ने पर प्रतिवर्ष 15 जून से 31 जुलाई तक प्रतिबंध लगाया जाता है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation