SBI has launched the Floating Interest rate schemes and SBI Advantage Car Loan Scheme
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई State Bank of India) ने फ्लोटिंग ब्याज दरों की योजना (SBI Floating Interest rate schemes ) नामक एक नई योजना लांच की. इस योजना को अगस्त 2009 से प्रारम्भ एसबीआई ईजी होम लोन और एसबीआई एडवांटेज होम लोन योजना के स्थान पर 20 अप्रैल 2011 को लांच किया गया. फ्लोटिंग ब्याज दरों की योजना के अंतर्गत 30 लाख रुपए के ऊपर तक के ऋण पर ब्याज दर 9.50 प्रतिशत, 31 लाख रुपए से 75 लाख रुपए तक के ऋण पर ब्याज दर 9.75 प्रतिशत और 75 लाख के ऊपर की राशि पर ब्याज दर 10.25 प्रतिशत देय है.
इसी योजना के साथ एसबीआई ने एसबीआई एडवांटेज कार लोन योजना की भी शुरुआत की. इसके तहत बैंक अधिकतम 7 वर्षों के लिए 10.75 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण देगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation