भारत ने अपनी धरती पर न्यूजीलैंड को पराजित कर एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला 5-0 से जीत ली. भारत के क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि भारत ने पांच मैचों की सीरीज के सभी मैच जीतकर क्लीन स्वीप किया हो. इसी जीत के साथ गौतम गंभीर भारत के पहले और दुनिया के 10वें ऐसे कप्तान बन गए, जिनके नेतृत्व में पांच मैचों की श्रृंखला 5-0 से जीती गई. श्रृंखला का 5वां और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच चेन्नई में 10 दिसंबर 2010 को खेला गया. इस श्रृंखला में भारतीय टीम के कप्तान गौतम गंभीर को मैन ऑफ दी सीरीज चुना गया. भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आराम देने के कारण इस श्रृंखला के लिए गौतम गंभीर को टीम का कप्तान बनाया गया था. इस श्रृंखला के प्रथम मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान रास टेलर और अंतिम चार मैच के कप्तान डेनियल विटोरी थे.
विदित हो कि इससे पहले वर्ष 2008 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ सात मैचों की श्रृंखला में पहले पांच मैच जीते थे तथा अंतिम दो मैच मुंबई में आतंकी हमले के कारण रद्द कर दिए गए थे. एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में यह 22वां अवसर था जब किसी टीम ने पांच मैचों की श्रृंखला के सभी मैच जीते हों. एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में सबसे पहले क्लीन स्वीप वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ वर्ष 1983 में किया था, परन्तु वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी दो खिलाड़ियों क्लाइव लायड और विवियन रिचर्ड्स ने की थी. इसके बाद वर्ष 1985 में वेस्टइंडीज की टीम ने विवियन रिचर्ड्स की कप्तानी में न्यूजीलैंड को पराजित कर क्लीन स्वीप किया था. इस श्रृंखला के पाँचों मैचो की कप्तानी विवियन रिचर्ड्स ने की थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation