भारत सरकार का एशियाई विकास बैंक के साथ छह करोड़ अमरीकी डॉलर के ऋण समझौते पर 20 जुलाई 2013 को हस्ताक्षर किए. इस समझौते पर भारत सरकार की ओर से केन्द्रीय वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग में संयुक्त सचिव निलय मिताश और भारत में एशियाई विकास बैंक के कंट्री डायरेक्टर हुन किम ने हस्ताक्षर किए. परियोजना समझौते पर कर्नाटक सरकार की ओर से राज्य सरकार के शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव पीएन श्रीनिवासाचार्य और कर्नाटक शहरी ढांचा विकास एवं वित्त निगम लिमिटेड (केयूआईडीएफसी) की ओर से प्रबंध निदेशक दर्पण जैन ने हस्ताक्षर किए.
इसका उद्देश्य उत्तरी कर्नाटक के कई कस्बों में शहरी सेवाओं में सुधार करना और नगरीय एवं प्रयोजना प्रबंधन क्षमता सुदृढ़ करना है. यह समझौता उत्तरी कर्नाटक शहरी क्षेत्र निवेश कार्यक्रम के अंतर्गत 27 करोड़ अमरीकी डॉलर की कुल सुविधा के तहत तीसरी परियोजना है.
परियोजना के कार्य
इस परियोजना के अंतर्गत छह शहरों में सीवर नेटवर्क का विकास किया जाना है.
दो अन्य शहरों में पुनर्वास एवं पेयजल प्रणाली के विस्तार में सहायता की जानी है.
इस कार्यक्रम से करीब एक लाख परिवारों को लाभ पहुंचेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation