भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इंग्लैण्ड में लीसेस्टर स्थित डि मोंटफोर्ट यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि 29 अगस्त 2011 को दी. डि मोंटफोर्ट यूनिवर्सिटी ने भारत और लीसेस्टर काउंटी क्रिकेट क्लब के बीच 20-20 ओवर के अभ्यास मैच के बाद यह उपाधि दी.
डि मोंटफोर्ट यूनिवर्सिटी ने धोनी की नेतृत्व क्षमता और क्रिकेट में उनकी उपलब्धियों की सराहना करते हुए यह उपाधि सौंपी. धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्व कप जीता, वर्ष 2007-08 में कामनवेल्थ वनडे श्रृंखला जीती और अप्रैल 2011 में आईसीसी विश्व कप विजेता भी बनी. साथ ही दो वर्षों तक टेस्ट क्रिकेट के शीर्ष पर भी रहा.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम एक पारी में सर्वाधिक कैच लपकने का रिकॉर्ड है. वह सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय विकेटकीपर भी हैं. वर्ष 2008 और 2009 में धोनी को आईसीसी का वनडे क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुना गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation