भारतीय खिलाड़ी पूजा कादियान ने नई दिल्ली स्थित तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में सम्पन्न 12वीं दिल्ली राज्य वुशू प्रतियोगिता (वर्ष 2013) के 70 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता.
इसके साथ ही वर्ष 2010 एशियाई खेलों में हिस्सा ले चुके संदीप यादव ने 80 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता.
12वीं दिल्ली राज्य वुशू प्रतियोगिता से संबंधित मुख्य तथ्य
• वर्ष 2013 की इस प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय खिलाडियों सहित कुल 600 खिलाड़ियों ने सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वजन वर्गों में हिस्सा लिया.
• वर्ष 2013 की जूनियर विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों में- प्रीति देवी, रीतादेवी और नीरज पासवान ने अपनी-अपनी स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते.
• वर्ष 2013 की इस प्रतियोगिता की ट्रॉफी दिल्ली वुशू अकैडमी ने जीती. टीएमएआई वुशू कलब को दूसरा स्थान और डीएलडब्ल्यूकयू वुशू क्लब को तीसरा स्थान मिला.
• प्रतियोगिता के समापन समारोह में ओलंपियन तैराक और अर्जुन अवॉर्डी खजान सिंह मौजूद थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation